सावन के दूसरे सोमवार को देश के शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा, मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा अर्चना हुई। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा में भारी भीड़ नजर आई। इस यात्रा में पांच से सात साल के छोटे बच्चे भी कांवड़ लेकर हरिद्वार जा रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान हैं। कुछ बच्चे स्केटिंग करते हुए यात्रा कर रहे हैं। एक परिवार लड्डू गोपाल और राधा रानी की प्रतिमा अपने साथ लेकर यात्रा कर रहा है.