scorecardresearch

Indore जेल में कैदियों ने बनाए 1.51 लाख शिवलिंग और किया सामूहिक जलाभिषेक, देखिए शिव की भक्ति के अनोखे रंग

ये तस्वीर है इंदौर सेंट्रल जेल की जिसे देखकर शायद आप खुद को इमोशनल होने से रोक ना पाएं। यहां सज़ा काट रहे कैदियों ने इस सावन महीने को शिव की भक्ति में रंग दिया। अपनी आस्था को साकार करते हुए महादेव के एक लाख इक्यावन हज़ार पार्थिव शिवलिंग बनाए। और फिर शिवलिंग का सामूहिक जलाभिषेक किया।