scorecardresearch

यूक्रेन के खिलाफ पुतिन का 'डार्क प्लान', वॉर ज़ोन में हलचल...फिर बजा खतरे का सायरन

रूस -युक्रेन के युद्ध को करीब एक साल पूरा होने वाला है पिछले एक साल में रूस ने युक्रेन पर जितने ताबड़तोड हमले किए है. उससे यही लगा की रूस का मकसद सिर्फ और सिर्फ युक्रेन को दुनिया के नक्शे से साफ कर देना है लेकिन पिछले एक-दो महीनों से लगातार बढ़ते अतंराष्ट्रिय दबाव के बाद ऐसा भी लगने लगा की शायद रूस अब धीरे धीरे इस युद्ध से पिछे हटने की रणनीती पर काम कर रहा है. लेकिन जब इस युद्ध को लेकर सभी ये मान रहे थे की शायद अब ये जंग रुक जाएगी. शायद रूस के हमले थम जाएंगे, शायद दुनिया पर मनड़राने वाले वर्ल्ड वॉर 3 का खतरा टल जाएगा. ठीक उसी वक्त एक बार फिर रूस की बदले वाली सनक अपने चरम पर पहुंच गई है. रूस ने एक बार फिर युक्रेन की राजधानी समेत कई बड़े शहरों पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. ये हमले इतने तेजी से किए जा रहे हैं की पिछल 24 घंटों युक्रेन के कई शहर अंधेरे और धमाकों से गुंज रहे हैं.

Russia-Ukraine war is about to complete one year, in the last one year Russia has made all the attacks on Ukraine. It seemed to him that Russia's aim was only and only to clean Ukraine from the world map, but after the increasing international pressure for the last one or two months, it also seemed that perhaps Russia is now gradually withdrawing from this war. working on. But when everyone was believing about this war that maybe now this war will stop. Perhaps Russia's attacks will stop, perhaps the threat of World War 3 looming over the world will be averted. At the same time, once again Russia's craze for revenge has reached its peak. Russia has once again intensified its attacks on many big cities including the capital of Ukraine. These attacks are being carried out so fast that in the last 24 hours many cities of Ukraine are resounding with darkness and explosions.