scorecardresearch

Russia-Ukraine War: चीन रुकवाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध? आ गया राष्ट्रपति जिनपिंग का बयान

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के 112 दिन पूरे हो चुके हैं, और अब तक नुकसान के सिवाय कोई नतीजा नहीं निकला है. यूक्रेन में हथियारों और गोला बारूद की भारी कमी हो गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देशों से मदद की गुहार लगाई है. और अब अमेरिका ने यूक्रेन को एक अरब डॉलर यानी साढ़े सात सौ करोड़ रुपये की मदद का ऐलान भी किया है. इस बीच गुड न्यूज ये है कि चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने फोन पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की और कहा कि अगर दोनों देश चाहें तो वो युद्धविराम के लिए मध्यस्थता कर सकते हैं. लेकिन इस बात को लेकर संदेह जताया जा रहा है कि चीन रूस का पक्ष ले सकता है, जिसे अमेरिका पसंद नहीं करेगा. देखें शुभ मंगल सावधान.

There seems no end in sight to the Russia-Ukraine war, that is going on even after 112 days. Meanwhile, Chinese President Jinping has offered to mediate in the negotiations between Ukraine and Russia. Watch this report to know more.