scorecardresearch

Putin के प्रस्ताव पर Zelenskyy राजी, Russia-Ukraine में सीधी बातचीत जल्द, रुकेगा युद्ध? जानिए

रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल बाद शांति की उम्मीद जगी है क्योंकि यूक्रेन से सीधी बातचीत के पुतिन के प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की तैयार हो गए हैं. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पुतिन 15 मई को तुर्की में मिलना चाहते हैं, जिसमें जंग को रोकने के लिए बातचीत की जा सके. यूक्रेन को तुरंत इस पर सहमत होना चाहिए' इसके अतिरिक्त, अमेरिका और चीन ने टैरिफ में 115% कटौती पर सहमति जताकर व्यापार युद्ध लगभग समाप्त कर दिया है, और कतर के शाही परिवार द्वारा ट्रंप को 3400 करोड़ रुपये का विमान उपहार में देने की भी चर्चा है.