scorecardresearch

Russia-Ukraine War: कीव में जेलेंस्की से मिले अमेरिकी विदेश और रक्षामंत्री, पुतिन के प्लान में पलीता लगाने की तैयारी

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के तकरीबन दो महाने हो चले हैं, लेकिन युद्ध की तपिश कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है. इस जंग में कोई कायदा कानून भी नहीं है और रूस यूक्रेन के निहत्थे और बेसहारा लोगों पर हमला कर रहा है. हालांकि अब अमेरिका के दो सबसे ताकतवर मंत्री यूक्रेन पहुंचे हैं. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करने कीव पहुंचे. आपको बता दें ब्लिंकन और ऑस्टिन 24 फरवरी को रूसी हमले के बाद यूक्रेन का दौरा करने वाले अमेरिका के पहले बड़े मंत्री हैं. अमेरिका के दोनों मंत्रियों ने जेलेंस्की से मुलाकात करके उन्हें मदद का भरोसा दिया. देखिए रिपोर्ट.

Amid the ongoing Russia-Ukraine war, two top US diplomats reached Kyiv and met Ukrainian President Zelenskyy. Russia continues to attack Ukrainian cities even after two months. Watch this report to know more.