गुड न्यूज़ टुडे के एंकर वैभव राज शुक्ला ने बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर 2025 को भारत दौरे पर आ रहे हैं। 2021 के बाद यह पहली बार है जब पुतिन वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आ रहे हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और कई अहम समझौतों पर मुहर लगने की उम्मीद है। एंकर ने कहा, 'भारत और रूस की दोस्ती एक बार फिर से नए आयाम छूने जा रही है।' कार्यक्रम में अमृतसर के आर्टिस्ट जगजोत रूबल द्वारा पुतिन के लिए बनाई गई पेंटिंग का भी जिक्र किया गया।