scorecardresearch

Saiyaara Movie की सुनामी! वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ के पार, आखिर Zen-Z को क्यों पसंद आ रही है ये फिल्म

स्वागत है आपका हमारे स्पेशल शो में। जहां हम बात कर रहे हैं युवा दिलों पर राज कर रही फिल्म सैयारा की। जिसने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। 6 दिनों में ये फिल्म वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है। सिर्फ अपने देश में 150 करोड़ से ज्यादा का आंकडा है। और जिस तरह ये फिल्म तेजी से कमाई कर रही है, जानकार मान रहे हैं कि ये यशराज की ओर और डीडीएलजी साबित हो सकती है। इस फिल्म को लेकर युवाओं में कैसा क्रेज है, आपको दिखाएंगे। साथ ही बताएंगे कि आखिर ये फिल्म जेन-ज़ी यानी युवाओं को क्यों इतनी पसंद आ रही है। क्या है इसकी कहानी की खूबसूरती और कितना दमदार है इसका म्यूजिक। आज आपको सैयार के टाइटल सॉन्ग के सिंगर से भी मिलवाएंगे। और हां, सैयारा का क्या मतलब होता है ये भी बताएंगे