आज हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के सूबे बलूचिस्तान की जो इस वक्त सुलग रहा है. लगातार धमाके हो रहे हैं और निशाने पर पाकिस्तानी सेना है. हफ्ते भर में बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर दूसरा बड़ा अटैक हुआ है. आपको बताएंगे कि पाकिस्तान ने आतंक का जो पेड बोया है, कैसे उसका फल चखने के लिए मजबूर है.