scorecardresearch

Seema Haider vs Viral Bhabhi: सचिन को झींगुर कहने पर भड़की सीमा, दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

सीमा पार से आई सीमा हैदर और वायरल भाभी ने आर पार की जंग का ऐलान कर दिया है. सचिन को अपशब्द कहने पर जब सीमा हैदर ने मिथिलेश भाटी को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी...तो उन्होंने भी वकीलों की फौज बुलाकर सीमा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया...और दो टूक कह दिया कि उन्हें चैलेंज कुबूल है...यानी एक छोटी सी बात का बतंगड़ बनता जा रहा है...और ये जुबानी जंग कानून के अखाड़े में तब्दील होती जा रही है.

Seema Haider and Viral Bhabhi, who came from across the border, have declared a war across the border. When Seema Haider threatened Mithilesh Bhati with legal action for abusing Sachin...then he also called an army of lawyers and opened a front against Seema...and bluntly said that he has accepted the challenge.