नवंबर की शुरुआत में ही कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी ने पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल दिया है। एंकर श्वेता झा के इस विशेष कार्यक्रम में देखें कैसे पहाड़ों की बर्फबारी मैदानी इलाकों दिल्ली, यूपी और बिहार में ठंड बढ़ा रही है। एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने सलाह दी है, ‘कोशिश करें जो एक्स्ट्रा मूवमेंट है, वह अवॉइड करें, खासकर सुबह और शाम को’। जहां गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फ की सफेद चादर बिछने से पर्यटक बेहद खुश हैं, वहीं दिल्ली जैसे मैदानी इलाकों में प्रदूषण के साथ बदलते मौसम ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं.