न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला 2025 में शाहरुख खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने डेब्यू किया; शाहरुख खान मेट गाला में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष एक्टर बने. अमेरिकी स्क्वायर मैगज़ीन के अनुसार, शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं, जिनकी नेटवर्थ लगभग 7400 करोड़ रुपये आंकी गई है. आमिर खान अपनी फिल्म 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल 'सितारे जमीन पर' ला रहे हैं, जो 20 जून को रिलीज होगी.