scorecardresearch

TRF Ban: आतंकवाद पर केंद्र सरकार का प्रहार, आतंकी संगठन TRF पर लगा बैन

जम्मू में हाल ही में हुई आतंकी वारदातों के बाद 'फाल्कन स्क्वॉड' का नाम सबसे ज्यादा सामने आया है. दअरसल आसान शब्दों में कहें तो ये वो भाड़े के वो सुपारी किलर हैं, जो सीमापार से आए चंद पैसों और चर्चा में रहने के लिए जम्मू कश्मीर में हिंदू आबादी को निशाना बनाते हैं. ये वो भाड़े के आतंकी हैं जो रात के अंधेरे में मासूम और निहत्थे लोगों पर हमला करते हैं. लेकिन अब भारत सरकार ने इन भाड़े के आतंकियों को ही नहीं, बल्कि सीमापार बैठे इनके आकाओं के खिलाफ भी बड़ी स्ट्राइक का प्लान तैयार कर लिया है. जिससे इन आतंकी संगठनों के ONLINE PROPOGANDA के साथ-साथ सीमापार से घुसपैठ, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा.

The TRF terrorist organization was formed in 2019. According to the Home Ministry, the organization is recruiting youths online and getting them involved in terrorist activities. Watch this special report.