गुड न्यूज टुडे के विशेष कार्यक्रम में एंकर शुभम सिंह दिवाली के पंच महोत्सव की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, 'मंगल और चंद्रमा का संयोग जब होता है तो ज्योतिष शास्त्र में इसे महालक्ष्मी योग का निर्माण बोलते हैं'. इस साल धनतेरस 18 अक्टूबर को, नरक चतुर्दशी 19 अक्टूबर को, दिवाली 20 अक्टूबर को, गोवर्धन पूजा 22 अक्टूबर को और भाई दूज 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा.