scorecardresearch

कंगाल पाकिस्तान का खजाना खाली...बत्ती गुल, 2023 में हालात और बिगड़ने की आशंका

पहले रोटी के लिए मार, फिर बिजली गुल हो जाने से मचा हाहाकार और अब नौकरियां जाने से मचा कोहराम. पाकिस्तान एक ऐसे भंवरजाल में फंस चुका है. जहां से उसे बाहर निकलने के लिए किनारा दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है. पाकिस्तान की आवाम हर रोज नई मुसीबत का सामना कर रही है. हर रोज आवाम के जिंदा रहने पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. हर रोज महंगाई के ऐसे किर्तिमान स्थापित हो रहे हैं जो कभी ना देखे गए होंगे और ना ही कभी सुनाई दिए होंगे. पाकिस्तान की एक बड़ी आबादी बेरोजगारी और भुखमरी झेल रही है और उसके ऊपर से महंगाई इतनी जिसमे सांस लेना भी दूभर हो गया है. दुनियाभर के लोग इसी उम्मीद में हैं कि पाकिस्तान की आवाम की जो हालात हुई है, वो और बदतर ना हो. लेकिन वहीं पाकिस्तान के हुक्मरानों का पूरा फोकस जल्द से जल्द चुनाव कराने और अपनी जेब भरने पर लगा है.

First there was a fight for bread, then there was hue and cry due to power failure and now there was hue and cry due to loss of jobs. Pakistan is caught in such a vortex. From where the shore is not visible far and wide to get out. The people of Pakistan are facing new problems every day. Everyday questions are being raised only on the survival of the people. Everyday such records of inflation are being established which would never have been seen or heard before. A large population of Pakistan is facing unemployment and starvation and on top of that the inflation is so high that even breathing has become difficult. People all over the world are in the hope that the condition of the people of Pakistan should not get worse. But on the other hand, the entire focus of the rulers of Pakistan is on holding elections as soon as possible and filling their pockets.