scorecardresearch

Navratri से पहले ग्रहण का संयोग, क्या शुभ है या चिंता की बात? समझिए

नवरात्र और ग्रहण के संयोग को लेकर श्रद्धालुओं में उलझन है. 21 सितंबर को पितृपक्ष समाप्त होने के दिन सूर्यग्रहण है, जिसके बाद 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होगी. जानकारों के मुताबिक, "21 तारीख को सूर्यग्रहण की स्थिति बन रही है, परंतु यह सूर्यग्रहण भारत में दृश्य नहीं है। भारत में दृश्य नहीं होने के कारण। धार्मिक दृष्टिकोण से और ज्योतिषी दृष्टिकोण से कोई भी महत्त्व नहीं है.