scorecardresearch

2025 का आखिरी 'कोल्ड सुपरमून' आज, आकार में बड़ा और ज्यादा चमकदार, जानिए इसका वैज्ञानिक और ज्योतिषीय महत्व

साल 2025 का आखिरी 'कोल्ड सुपरमून' आज आसमान में अपनी पूरी चमक के साथ दिखाई दे रहा है. गुड न्यूज़ टुडे की इस विशेष रिपोर्ट के अनुसार, आज चाँद धरती के बेहद करीब है, जिससे यह सामान्य पूर्णिमा के मुकाबले 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकीला नजर आ रहा है.