scorecardresearch

बारूद के ढेर पर दुनिया ! जंग के तीन मोर्चे दे रहे तीसरे विश्व युद्ध की आहट? देखिए रिपोर्ट

चीन ने गुरुवार से 2 दिनों की मिलिट्री ड्रिल शुरू की. इसके जरिए उसने ताइवान पर घेरा डाल दिया तो ताइवान की सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया. चीन और ताइवान के बीच युद्ध के आसार बन रहे हैं तो दुनिया के कुछ देश पहले से ही युद्ध में उलझे हुए हैं. रूस और यूक्रेन के बीच दो साल से भी ज्यादा समय से जंग जारी है तो इजरायल और हमास की लड़ाई भी आठवें महीने में प्रवेश कर चुकी है. इन लड़ाइयों का कोई नतीजा निकलता तो नहीं दिख रहा है. उल्टा इसका दायरा ही बढ़ता नजर आ रहा है जिसे तीसरे विश्व युद्ध की आहट के तौर पर देखा जा रहा है.

There are possibilities of war between China and Taiwan, while some countries of the world are already embroiled in war. The war between Russia and Ukraine has been going on for more than two years, while the war between Israel and Hamas has also entered its eighth month.