scorecardresearch

त्रिशूल युद्धाभ्यास से पाकिस्तान में दहशत, हाईवे पर उतरे लड़ाकू विमान, राजनाथ सिंह ने दी की कड़ी चेतावनी

भारतीय सशस्त्र बल राजस्थान से गुजरात तक 'त्रिशूल' नामक अब तक का सबसे बड़ा त्रि-सेवा युद्धाभ्यास कर रहे हैं। दक्षिणी कमान के नेतृत्व में थल सेना, नौसेना, वायु सेना, बीएसएफ और तटरक्षक बल इस 13-दिवसीय अभ्यास में अपनी एकीकृत युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें 30,000 से अधिक सैनिक शामिल हैं। इसी के तहत वायुसेना ने 'महागजराज' अभ्यास में बाड़मेर के पास हाईवे पर सुखोई और जगुआर विमानों की लैंडिंग भी की.