प्रयागराज के माघ मेला 2026 में बसंत पंचमी के चौथे पावन स्नान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. संगम जोन के अधिकारी Ashok Kumar ने बताया कि 'कल चौथा मेन स्नान बसंत पंचमी का है और अनुमानित 2 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.' उन्होंने जानकारी दी कि सुरक्षा के लिए 12-12 घंटे की शिफ्ट में पुलिस बल तैनात किया गया है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों की लंबाई 2 किमी से बढ़ाकर 3.5 किमी कर दी गई है. मेले में यूपी एटीएस, आरएएफ और जल पुलिस की टीमें मुस्तैद हैं. 23 जनवरी को होने वाले इस 'अमृत स्नान' के लिए प्रशासन ने सात पांटून पुलों की व्यवस्था की है ताकि भीड़ नियंत्रण सुचारू रहे. श्रद्धालुओं के लिए रात 12 बजे के बाद वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.