scorecardresearch

Russia-Ukraine War: Turkey का दावा-समझौते के करीब रूस-यूक्रेन, दो ईसाई देशों के बीच अहम कड़ी कैसे बना ये मुस्लिम देश

28वें दिन भी रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी रही. रूस ने यूक्रेन के मारियुपोल शहर में भीषण बमबारी की. रूस के भीषण हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं. युद्ध को शुरू हुए एक महीना होने जा रहा है, लेकिन शांति कायम होने की कोई राह नहीं दिख रही. लेकिन तुर्की का दावा है कि रूस और यूक्रेन के बीच जल्द ही युद्धविराम हो सकता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी कहा है कि रूस के साथ उनकी बातचीत आगे बढ़ रही है. ऐसे में सवाल है कि दो ईसाई देशों के बीच अहम कड़ी कैसे बना ये मुस्लिम देश, देखिए ये रिपोर्ट.

Russia's assault on Ukraine continued even on the 28th day. Thousands have been killed and lakhs of Ukrainians have left their home to take shelter in neighboring countries. Meanwhile, Turkey has claimed that the war between the two countries could be over soon. Watch this report to understand Turkey's role in Russia-Ukraine War.