चीन की धमकियों के बीच अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंच गईं...और चीन अमेरिका का मुंह ताकता रह गया. पेलोसी के ताइवान पहुंचने से बौखलाया चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका खतरनाक खेल खेल रहा है. जिसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. चीन लगातार नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे का विरोध कर रहा था. चीन का कहना है कि अमेरिका अब तक 'वन चाइना' के सिद्धांत को फॉलो करता रहा है..लेकिन ऐसे में अब ताइवान के अलगाववाद को समर्थन करना अमेरिका का वादा तोड़ने जैसा है. देखें शुभ मंगल सावधान.
US House Speaker Nancy Pelosi reached Taiwan amid threats from China. On Pelosi's arrival in Taiwan, the Chinese Foreign Ministry said that America is playing a dangerous game. Which will have dire consequences. China was constantly opposing Nancy Pelosi's visit to Taiwan.