scorecardresearch

दिवाली और धनतेरस की सही तारीख क्या, जानिए और देखिए अक्टूबर में पड़ रहे हैं कौन-कौन से व्रत और त्योहार

खुशियों के इस अक्टूबर महीने में त्योहारों की झड़ी लगी हुई है, जिसकी शुरुआत दशहरे से हुई और समापन छठ पूजा के साथ होगा। कार्यक्रम में धनतेरस, दिवाली, भाई दूज और करवा चौथ जैसे प्रमुख त्योहारों की तिथियों और शुभ मुहूर्तों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बार की सबसे खास बात यह रही कि 'जब जिम्मेदारियां बराबर की हैं तो फिर व्रत, पूजा और रस्मे भी बराबर से ही निभाई जाएं' की सोच के साथ कई पतियों ने भी अपनी पत्नियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। यह बदलते समय और रिश्तों में समानता की एक नई मिसाल पेश करता है.