नवरात्र के पहले दिन माँ दुर्गा के शक्ति उत्सव का आरंभ हुआ है. इस दिन देवी के पहले स्वरूप माँ शैलपुत्री की भक्ति भाव से पूजा की गई है. देश भर के शक्तिपीठों और बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई है. वैष्णो देवी, माँ विंध्यवासिनी, मेहर वाली माता, दिल्ली का कालका मंदिर और हरिद्वार का मनसा देवी मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों पर भक्तों का तांता लगा रहा. एक श्रद्धालु ने कहा, "माँ ने अपने दरबार में अपने श्री चरणों में बुलाकर के हम सभी लोगों को धन्य किया.