आज हम बात कर रहे हैं बारिश (Rain) के आफतकाल में लोगों की जिन्दगी बचाने वाली रेस्क्यू टीम (Rescue Team ) की. पहाड़ हो या मैदानी इलाके में लैंडस्लाइड (Landslide) और बेहिसाब बारिश की वजह से लोग संकट का सामना कर रहे हैं. शुक्र है कि एनडीआरएफ (NDRF) या एसडीआरएफ (SDRF) की टीमे मुस्तैद हैं. दिन रात काम कर रही हैं और मुश्किल से मुश्किल हालात में जिन्दगी बचा रही हैं. उत्तराखंड (Uttarakhand) में नदी किनारे फंसे चार साधुओं को रेस्क्यू टीम ने खुद की जान जोखिम में डालकर, सही सलामत निकाल लिया.