scorecardresearch

क्या चीन से छोड़े गए पानी की वजह से असम में आई बाढ़, देखिए खास रिपोर्ट

असम में बाढ़ से हालात सुधर रहे हैं. कई इलाकों में बाढ़ का पानी काफी कम हो गया है और लोग अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं. हालांकि मुसीबतें अभी कम नहीं हुई हैं क्योंकि घरबार तबाह हो चुके हैं. फसलें बर्बाद हो गई हैं. लेकिन उम्मीद है कि कुछ समय बाद ये सब ठीक हो जाएगा. लेकिन एक चौंकाने वाली साजिश भी सामने आ रही है. खबर के मुताबिक चीन ने बिना बताए ही पानी छोड़ दिया जिसकी वजह से असम में अचानक बाढ़ आ गई.

The situation is improving due to the floods in Assam. The flood waters have receded considerably in many areas and people are returning to their homes. However, the troubles have not subsided yet because the houses have been destroyed. Crops have been ruined. But hopefully after some time all this will be fine. But a shocking conspiracy is also coming to the fore. According to the news, China released the water without informing, due to which there was a sudden flood in Assam.