गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'ख़ास पेशकश' में भाई दूज की अनूठी परंपराओं पर विशेष रिपोर्ट। इस साल 23 अक्टूबर को बहनें भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करेंगी। कार्यक्रम में यमराज और उनकी बहन यमुना की कथा पर प्रकाश डाला गया, जिनका मथुरा के विश्राम घाट पर दुनिया का इकलौता भाई-बहन को समर्पित मंदिर है.