69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है. जहां बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट और मिमी के लिए कृति सेनन ने अपने नाम किया है. वहीं बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन को मिला. ऐलान के बाद से अल्लू अर्जुन के घर पर जश्न का माहौल है. उनके फैंस ने जमकर आतिशबाजी की. बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब उधम सिंह को मिला है. इस फिल्म में विकी कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है. नेशनल अवॉर्ड में RRR का जलवा भी देखने को मिला. इस फिल्म ने अलग-अलग कैटिगिरी में 6 अवॉर्ड झटके हैं.
The 69th National Film Awards have been announced. The title of Best Actress has been won by Alia Bhatt for Gangubai Kathiawadi and Kriti Sanon for Mimi. At the same time, Allu Arjun got the National Award for Best Actor for Pushpa. Watch the Video to know more.