scorecardresearch

Ahoi Ashtami 2025: आज घर-घर में हो रही है अहोई माता की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त

आज अहोई अष्टमी का महापर्व है. अहोई माता की पूजा घर-घर में हो रही है. अहोई अष्टमी पर महिलाएं अपनी संतान की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं. इस बीच गुजरात के अंबाजी मंदिर में भव्य उत्सव मनाया गया. कला और संस्कृति के रंगों से ये उत्सव सजा हुआ था. अब बाजारों में दीपावली की चमक दिखने लगी है. क्योंकि दीवाली अब ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में बाजारों में सजावट का सामान... रंग-बिरंगी लड़ियों से गुलजार है.