देश के दुश्मनों से निपटने के लिए इंडियन एयरफोर्स लगातार अपने आपको मजबूत कर रही है. इसी के तहत अब एंटी रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम' के अधिग्रहण की तैयारी चल रही है. वायुसेना ने रुद्रम के अधिग्रहण के लिए सरकार के पास 1400 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव भेजा है. बताया जा रहा है कि वायुसेना के इस अधिग्रहण के प्रस्ताव पर रक्षा मंत्रालय अब जल्द फैसला लेगा.
The Indian Air Force has put up a proposal to the government for acquiring Rudram anti-radiation missiles. Watch this show to know more.