scorecardresearch

Women Reservation Bill: भारत में नारी सशक्तिकरण की नई मिसाल!, सभी दलों ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर महिला आरक्षण बिल का किया समर्थन

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी महिला आरक्षण बिल पास हो गया..और उसके साथ आधी आबादी को उसके हक का सपना भी पूरा हो गया.संसद के नए परिसर में सभी दलों ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर बिल को अपना समर्थन दिया और ये बिल नए भारत मे नारी सशक्तिकरण की नई मिसाल बन गया.कल देर रात तक इस बिल के राज्यसभा में पारित होने के बाद शहर शहर महिलाओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा किया और आज बीजेपी दफ्तर में बिल के पास होने पर मेगा सेलिब्रेशन हो रहा है.

After the Lok Sabha, the Women's Reservation Bill was also passed in the Rajya Sabha. All parties in the new premises of Parliament gave their support to the bill. Watch the video to know more.