scorecardresearch

Amarnath Yatra 2025: आज से फिर अमरनाथ यात्रा हो गई शुरू, अबतक ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

आज से फिर अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है. दरअसल घाटी में भारी बारिश की वजह से गुरुवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी, लेकिन मौसम में थोड़ा सुधार आने के बाद एक बार फिर यात्रा शुरू कर दी गई है. हालांकि इस बीच भक्तों में उत्साह की कमी नहीं हुई. भारी बारिश के बीच भी शिव भक्तों महादेव की भक्ति में लीन दिखें.. जिसे जहां जगह मिली वहां रुके और महादेव का जयकारा लगाते हुए मौसम ठीक होने के बाद यात्रा में आगे बढ़े. मौसम की चुनौतियों को पार करते हुए बाबा बार्फानी के भक्त उनके दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. अब तक ढ़ाई लाख से ज्यादा भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं और अभी तक महज 15 दिन हुए हैं. अभी यात्रा का आधा महीना बाकी है.. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार पिछले साल का रिकॉर्ड भी टूट सकता है.