अमरावती में विदर्भ के राजा को विदाई दी गई.. यूं तो अनंत चतुर्दशी के साथ ही गणेश उत्सव का समापन हो जाता है. लेकिन अमरावती की बात ही कुछ और है यहां पूरे 16 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाता है. 16 दिनों तक भक्तों के दिलों पर राज करने के बाद जब विदर्भ के राजा, विसर्जन यात्रा पर निकले तो पूरा शहर अपने बाप्पा को विदाई देने सड़कों पर उमड़ पड़ा. ढोल-ताशों की थाप पर थिरकते भक्तों ने बाप्पा को धूमधाम से अगले बरस आने के लिए विदाई दी. इसी बीच रंग-बिरंगी झांकियां और रंगोली से सजे रास्ते बेहद खूबसूरत दिखे...अमरावती में 16 दिनों तक भक्तों के दिलों पर राज करने के बाद विदर्भ के राजा ने भक्तों से विदाई ली और इस खूबसूरत पल ने पूरे अमरावती शहर को बाप्पा की भक्ति के रंग में रंग दिया..शहर का कोना कोना बाप्पा के रंग में रंग गया.