यूं तो अटारी बॉर्डर पर भारतीय जवानों का दमखम हर रोज़ देखने को मिलता है.. लेकिन इस बार एक भारतीय एथलीट ने अटारी बॉर्डर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर देश का नाम रोशन किया है. भारत के स्टील मैन के रूप में पहचान रखने वाले एथलीट विस्पी खराड़ी ने हरक्यूलिस पिलर्स होल्ड करने का अद्भुत प्रर्दशन किया. उन्होंने 1 मिनट 7 सेकेंड्स तक कुल 522 किलो वज़न उठाया और अपने कौशल और जज्बे के जरिए भारतीय सेना को बॉर्डर पर सलामी दी और बॉर्डर पर इस भारतीय एथलीट का ये कारनामा अब सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है.. विस्पी खराड़ी अटारी बॉर्डर पर ये रिकॉर्ड बनाकर देश को एक खास संदेश देना चाहते थे.