धर्म और आस्था की केंद्र अयोध्या को अब पर्यटन के लिहाज से भी सजाया-संवारा जा रहा है. रामभक्तों के लिए गुड न्यूज़ ये है कि 15 अक्तूबर तक गेट नंबर 11 का निर्माण पूरा कर उसका नामकरण भी कर दिया जाएगा. इसके अलावा और भी कई सुविधाएं रामनगरी से जुड़ने जा रही हैं जो इस दिवाली रामनगरी की रौनक में कई गुना इजाफा करने वाली हैं.