scorecardresearch

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में कर्नाटक से आई भव्य प्रतिमा की होगी प्राण प्रतिष्ठा, जानिए इस मूर्ति में क्या है खास

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 'द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी' के रूप में मनाई जा रही है. इस अवसर पर कर्नाटक से लाई गई रत्नजड़ित प्रतिमा को राम मंदिर परिसर के अंगद टीला पर स्थापित किया जाएगा. वहीं, मध्य प्रदेश के रायसेन में 1.25 करोड़ रुद्र शिवलिंग निर्माण का आयोजन जारी है. खेल जगत में, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चौथे टी20 में श्रीलंका को 30 रनों से हराकर सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है, जिसमें शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अर्धशतक लगाए. साल 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के लिए कश्मीर, हिमाचल और शिरडी जैसे पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ है. इसी क्रम में, प्रयागराज में माघ मेले से पूर्व फूल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है और दिल्ली में 'अनहद नाद' कीर्तन के जरिए युवाओं को अध्यात्म से जोड़ने का प्रयास किया गया.