scorecardresearch

Chaitra Navratri Day 3: मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की हो रही पूजा, शहर-शहर चढ़ा भक्ति का रंग

आज शहर शहर मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा हो रही है.. देवी मां के माथे पर अर्धचंद्र सुशोभित है.मां चंद्रघंटा को साहस और पराक्रम की देवी माना जाता है. मां चंद्रघंटा शेर की सवारी करती हैं. मां चंद्रघंटा भय मुक्ति का वरदान देती हैं और साथ ही भक्तों का आत्मविश्वास बढ़ाती हैं.कहते हैं नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा-उपासना से मंगल के दोष भी दूर होते हैं..माता अपने भक्तों को सभी तरह के पापों से मुक्त करती हैं. इनकी पूजा से बल और यश में बढ़ोत्तरी होती है.नवरात्र पर शहर शहर कैसे माता की भक्ति का रंग भक्तों पर चढ़ा है.

Worshiping Maa Chandraghanta on the third day of Navratri removes the malefic effects of Mars. Maa Chandraghanta frees her devotees from all kinds of sins. Worshiping them increases strength and fame. Watch the Video To Know More.