scorecardresearch

Chandra Grahan 2024: होली पर ग्रहण, क्या उपाय..क्या समाधान? देखिए ये खास रिपोर्ट

देशभर में होली की धूम मची हुई है. शहर-शहर होली से जुड़े कार्यक्रम किए जा रहे हैं. हर साल रंगों का ये पर्व ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. उत्साह बढ़ाता है. अपनों से मिलने का अवसर हमें मिलता है. 24 मार्च यानी रविवार को होलिका दहन किया जाएगा और 25 मार्च यानी सोमवार को रंगों से होली खेली जाएगी. लेकिन इस बार होली पर चंद्रग्रहण की छाया भी पड़ रही है. यानी होली के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा. ये साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा. ऐसे में लोगों में काफी कन्फ्यूजन भी है कि चंद्र ग्रहण पर होली खेलनी चाहिए या नहीं.

This time the shadow of the lunar eclipse is also falling on Holi. That means a lunar eclipse will occur on the day of Holi. This will be the first lunar eclipse of the year. Watch the video to know more.