scorecardresearch

Chandrayaan-3 First Image: अहम पड़ाव पर चंद्रयान-3, सामने आया अद्भुत नज़ारा..जानें कब करेगा सॉफ्ट लैंडिंग

चंद्रयान 3 ने चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश करते वक्त चांद की जो तस्वीरें ली थीं, उसे इसरो ने जारी किया है. ये तस्वीरें उस वक्त ली गईं जब चंद्रयान 3 स्पेसक्राफ्ट चांद के ऑर्बिट में प्रवेश कर रहा था. दरअसल चंद्रयान-3 ने जब चंद्रमा की कक्षा में एंट्री की तब ये अद्भुत नज़ारा सामने आया. तस्वीर में बाएं तरफ गोल्डन रंग का यंत्र चंद्रयान का सोलर पैनल है. सामने चंद्रमा की सतह पर नीले, हरे रंग के कई गड्ढे दिख रहे हैं.

The Isro on Saturday confirmed that the Lunar Orbit Injection (LOI) was performed around 7 pm IST, placing the spacecraft into a stable lunar orbit. Watch the Video to know more.