scorecardresearch

Chhath Puja 2025: देश-विदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा, श्रद्धालुओं के लिए किए गए विशेष इंतजाम

देश-विदेश में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली के घाटों से लेकर ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड तक, प्रवासी भारतीय पूरी श्रद्धा और परंपरा के साथ इस चार दिवसीय अनुष्ठान में शामिल हो रहे हैं. आज छठ पूजा का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण दिन है, जब व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया की उपासना का प्रतीक है, जो जीवन, ऊर्जा, स्वास्थ्य, संतान की रक्षा और परिवार के कल्याण का आशीर्वाद प्रदान करता है. इस बीच, लखनऊ के गोमती तट पर हजारों श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.