चार दिवसीय छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. दिल्ली, मुंबई से लेकर अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया तक में आस्था का जनसैलाब उमड़ा, जहां व्रतियों और श्रद्धालुओं में अटूट श्रद्धा देखी गई. इस दौरान बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने भी पूजा कर देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की कामना की. यह पर्व सूर्य उपासना और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान को दर्शाता है. इसके अतिरिक्त, दिल्ली पुलिस की 7 महीने की गर्भवती कांस्टेबल सोनिका यादव ने वेटलिफ्टिंग में 145 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता. उज्जैन में बाबा महाकाल की भव्य कार्तिक मास की सवारी के अद्भुत दृश्य भी सामने आए.