महाकाल लोक की भव्यता को लेकर लोग इसके दर्शन के लिए लालायित हैं. इसे अद्भुत बनाने में जिन्होंने दिन रात एक कर दिया. उन्हें सम्मानित किया गया है. खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका सम्मान किया, वो भी महाकाल लोक में ही. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रमिकों का सम्मान करने के अलावा उन्हें अपने हाथों से भोजन भी परोसा. इस दौरान एक महिला श्रमिक की गोद में मौजूद बच्चे को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने हाथों से खिलाया भी.
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan on Tuesday felicitated the workers and artisans engaged in the construction of Mahakal Lok and had lunch with them. After the completion of the first phase of Mahakal Lok, Prime Minister Narendra Modi inaugurated it on October 11 itself. The work of the second phase of Mahakal Lok has also started. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan had reached Mahakal Lok on 18 October to take stock of the same.