scorecardresearch

Christmas 2025: दुनिया भर में मनाया जा रहा क्रिसमस का जश्न, प्रार्थना सभाओं में बड़ी तादाद में पहुंचे लोग

दुनिया भर में क्रिसमस 2025 का जश्न मनाया जा रहा है. अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने NORAD सैंटा ट्रैकर कॉल पर बच्चों से बातचीत की. वहीं, भारत में भी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक त्योहार की धूम है. गुलमर्ग में तापमान -6 डिग्री तक गिर गया है, जबकि मुंबई में 60 फीट का क्रिसमस ट्री आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मनाली और जैसलमेर जैसे पर्यटन स्थलों पर नए साल के स्वागत के लिए भारी भीड़ है. इसी बीच, अयोध्या के क्वीन हो मेमोरियल पार्क में दक्षिण कोरियाई रानी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसके अलावा, नोएडा स्टेडियम में चल रहे महाकौथिक मेले में उत्तराखंड की संस्कृति और ऐपण कला की झलक देखने को मिल रही है.