आज 4 दिसंबर 2025 को साल का आखिरी 'कोल्ड सुपरमून' दिखाई देगा, जिसमें चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होने के कारण सामान्य से बड़ा और ज़्यादा चमकीला नज़र आएगा. आज नौसेना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को शुभकामनाएं दीं और 1971 के युद्ध के 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' को याद किया. वहीं, महाराष्ट्र की अकोला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 21 दिनों से लापता छात्र ऋषिकेश को ढूंढ निकाला है. इस मिशन में 400 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और 1500 किलोमीटर तक तलाश की गई. दूसरी तरफ, सहारनपुर की प्रोफेसर तान्या का घूंघट में गिटार बजाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. मनोरंजन जगत की बात करें तो रणवीर सिंह, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धुरंधर' कल सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.