scorecardresearch

India Defence Deal: 54 हज़ार करोड़ के रक्षा सौदे को सरकारी ने दी मंजूरी, जानिए किन हथियारों की होगी खरीद

भारत ने सेना की रक्षा क्षमता को बढ़ाने के मकसद से 54,000 करोड़ की सैन्य खरीद को हरी झंडी दे दी. इसमें एयरबोर्न अर्ली वार्निंग सिस्टम, T-90 टैंकों के नए इंजन और नौसेना के लिए वरुणास्त्र टॉरपीडो शामिल हैं. इतना ही नहीं 7 हजार करोड़ की अटैग्स गन डील को भी मंज़ूूरी मिली है. जो लद्दाख की पहाड़ियों से लेकर अरुणाचल की सीमाओं पर जंग की सूरत बदल सकती है.