भारत ने सेना की रक्षा क्षमता को बढ़ाने के मकसद से 54,000 करोड़ की सैन्य खरीद को हरी झंडी दे दी. इसमें एयरबोर्न अर्ली वार्निंग सिस्टम, T-90 टैंकों के नए इंजन और नौसेना के लिए वरुणास्त्र टॉरपीडो शामिल हैं. इतना ही नहीं 7 हजार करोड़ की अटैग्स गन डील को भी मंज़ूूरी मिली है. जो लद्दाख की पहाड़ियों से लेकर अरुणाचल की सीमाओं पर जंग की सूरत बदल सकती है.