दिल्ली की जहरीली हवा से निपटने के लिए आईआईटी कानपुर क्लाउड सीडिंग तकनीक का परीक्षण कर रहा है, जिसकी अगुवाई प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल कर रहे हैं. वहीं, गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस की भव्य परेड की तैयारी चल रही है. एक आम नागरिक ने प्रदूषण पर अपनी हताशा व्यक्त करते हुए कहा, 'कोई भी सरकार आएगी तो ऐसे ही होगा, प्रदूषण कम हो नहीं सकता.' इसके अतिरिक्त, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद 25 नवंबर को एक भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. काशी में भी 2 नवंबर से देव दीपावली का उत्सव मनाया जाएगा, जिसके लिए घाटों को सजाया जा रहा है.