दिल्ली में 1 जुलाई से पुराने वाहनों को ईंधन मिलने पर रोक लगेगी, जिसके लिए पेट्रोल पंपों पर एएनपीआर कैमरे लगेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना आज से शुरू हो रही है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 5 जून को संपन्न होगी. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार, प्रमुख मंदिर का निर्माण कार्य 5 जून को पूजा के साथ स्थापना हो जाएगी. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है; मुख्यमंत्री आज हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण करेंगे और 5 जून को नई प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी. चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ है, केदारनाथ में 21 दिनों में 4.77 लाख से अधिक भक्त पहुँचे. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहेगा और बारिश हो सकती है. कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के सिंदूर और अन्य भारतीय कलाकारों के पारंपरिक परिधानों ने ध्यान आकर्षित किया.