Dev Diwali 2024: देवताओं की दीपावली यानी देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा को काशी में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. पिछले 4 दशकों में यह परंपरा एक लोकपर्व और महोत्सव का रूप ले चुकी है और साल दर साल बढ़ती ही चली जा रही है. इस बार आज देव दीपावली पर वाराणसी में कुल करीब 21 लाख दीपक जलाए जाएंगे. इसके साथ ही, इस पल का गवाह बनने के लिए लाखों की तादाद में पर्यटक और आस्थावान देश-दुनिया से काशी तो आते हैं. आज देव दीपावली पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद होंगे और नमो घाट का उद्घाटन करेंगे.