महाराष्ट्र के 19 वर्षीय देवव्रत महेश रेखे ने काशी में 50 दिनों में 'दंडक्रम परायण' पूरा कर 200 साल बाद 'वेदमूर्ति' की उपाधि हासिल की है, जिसकी सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने की है. वहीं काशी में 'काशी तमिल संगमम 4.0' का आयोजन किया जा रहा है और प्रयागराज में माघ मेला 2026 की तैयारियां चल रही हैं. दूसरी ओर, उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है, तथा मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है. पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. इस बीच, ओडिशा के चंद्रभागा बीच पर इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल आयोजित हो रहा है, जिसमें देश-विदेश के कलाकार भाग ले रहे हैं. रक्षा क्षेत्र में, डीआरडीओ ने चंडीगढ़ में तेजस विमान के लिए एक इमरजेंसी इजेक्शन सीट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. देखें शुभ समाचार.