scorecardresearch

Dhanteras 2025: देश में धनतेरस के महापर्व की उमंग, बाज़ारों में खरीदारों की है जबरदस्त भीड़..देखें शुभ समाचार

त्योहारों की रौनक बाजार में देखी जा सकती है..हर शहर हर गांव का बाजार बेहद खूबसूरत ढंग से सजा है. रंग बिरंगी लाइट और स्वदेश की चमक बाजारों की रंगत बढ़ा रही है.. इस बार बाजार में खूबसूरत बंदनवार से लेकर एक से बढ़कर एक दीये आये हैं.. जिन्हें खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि त्योहारों के आते ही बाजारों में मानो खुशियां बरसने लगती हैं… कहीं सोने के गहनों की चमक, तो कहीं चांदी के सिक्कों की खनक… किसी के हाथ में दीया है, तो किसी के शॉपिंग बैग में सौभाग्य की उम्मीदें… क्योंकि धनतेरस आने वाला है जिसमें खरीदारी को शुभ माना जाता है.